Legends League Cricket 2022: इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जाइंट्स को 6 विकेट से चटाई धूल, ये दो खिलाडी बने मुकाबले के हीरो

लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के मुकाबले में इंडिया महाराजा (India Maharaja) ने वर्ल्ड जाइंट्स (World Giants) को छह विकेट से धुल चटा दी। आपको बता दें, कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डेंस स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में हुए मुकाबले में जैक कैलिस (Jack Kallis) की कप्तानी वाली टीम वर्ल्ड जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 170 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की कप्तानी वाली टीम इंडिया महाराजा ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर 175 रन बना कर शानदार जीत दर्ज की। इंडिया महाराजा की जीत और मुकाबले के हीरो यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और तन्मय श्रीवास्तव (Tanmay Srivastava) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली।
आपको बता दें, टीम इंडिया महाराजा को इरफान पठान (Irfan Pathan) ने दो छक्के जड़कर जीत दिलवाई। इंडिया महाराजा की ओर से तेज गेंदबाज पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने चार ओवर में महज 26 रन देकर पांच विकेट चटकाए। वहीं इस टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) 18 रन पर आउट हो गए वहीं वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सिर्फ 4 रन ही बनाए। मो. कैफ ने 11 रन की पारी खेली तो वहीं तन्मय श्रीवास्तव (Tanmay Srivastava) ने 39 गेंदों पर एक छक्का और 8 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को तेज करने में मदद की। इसके बाद यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने 35 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली। साथ ही इरफान फठान (Irfan Pathan) ने भी 9 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से नाबाद 20 रन बनाए।
अब बात करे वर्ल्ड जाइंट्स (World Giants) की तो इस टीम की तरफ से आयरलैंड (Ireland) के केविन ओ ब्रायन (Kevin O Brien) ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाड़ी दिनेश रामदीन (Dinesh Ramdin) ने भी 42 रन जोड़े। आजादी के 75 साल पूरे होने पर इस प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया था जिसमे इंडिया महाराजा के सभी खिलाड़ियों ने 75 नंबर की जर्सी (Jersey) पहनी थी। ग्राउंड पर दोनों अंपायर महिलाएं थीं। टूर्नामेंट का मुख्य मुकाबला शनिवार से शुरू होगा। ईडन में ही इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) और गुजरात जाइंट्स (Gujarat Giants) में भिड़ंत होगी।
हेमलता बिष्ट